अंधेरे में रहता निम्बीजोधां का मुख्य बस स्टैंड ।
रोड़ लाईट व हाई मास्ट लाईट पड़ी खराब ।
अबूबकर बल्खी
लाडनूं । kalamkala.in उपतहसील की मुख्य बस स्टैंड व सदर बाजार में लगी हाई मास्ट लाईट व रोड़ लाईट पिछले 4 महीनों से खराब पड़ी है। इस बारे में स्थानीय समाजसेवी फुलेखान ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है। इस संबन्ध में समाजसेवी फुले खान ने सरपँच व ग्राम विकास अधिकारी को पत्र लिखकर निम्बिजोधा ग्राम की रोड़ लाईट ठीक कर रोशनी व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है। लाडनूँ पँचायत समिति सदस्य श्रीराम खीचड़ ने बताया कि निम्बी के सीएचसी राजकीय अस्पताल , सदर बाजार, राजकीय भीकुलाल सारडा स्कूल व बस स्टैंड पर रोड़ लाईट एंव हाई मास्ट लाईट खराब पड़ी है जिसकी ग्राम पँचायत कोई सुध नहीं ले रही। लाईटें खराब होने से यहां रात्रि के समय आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे के चलते दुकानदारों को चोरियां होने की आशंका है। वंही सवेरे तड़के मंदिर व मस्जिद आने जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है। अंधेरे में बैठे पशुओं से कई बार वाहन चालक व पैदल राहगीर टकराकर गिर जाते हैं । इस समस्या का समाधान कर राहगीरों, यात्रियों व अस्पताल में आने वाले रोगियों के परिजनों को परेशानी से राहत दिलाने की मांग की है।