अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन ने नराधना एवं खेरवाड़ में लगाए स्वास्थ्य शिविर, 120 मरीज लाभान्वित
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। ग्राम पंचायत डिडिया कलां के ग्राम नराधना एवं खेरवाड़ में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 120 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया और उन्हें नि:शुल्क जांच की गई और दवाइयों का वितरण किया गया। इलाज प्राप्त करने वालों में अधिकतर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों के थे।
स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी किया
इसके अलावा स्वास्थ्य जागरूकता के लिए स्वास्थ्य शिविर खेरवाड में डा. लूणाराम डिडेल, डॉ. कैलाश खोजा ने मौसमी बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी और उनसे बचने के उपाय बताए। ग्राम नराधना में डॉ. अशोक झारवाल ने मौसम चेंज होने पर होने वाले रोग व गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया तथा स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत बताते हुए बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य शिविर में डिडिया कलां के सरपंच एवं ग्रामवासी शीशपाल, उप स्वास्थ्य केंद्र से ANM अनुपमा आदि सभी ने शिविर के लिए धन्यवाद दिया। खेरवाड़ में समाजसेवी अणदाराम, रामलाल अमराराम व ग्रामवासियों ने शिविर में सहयोग दिया। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन की टीम शिविर में उपस्थित रही।