अचानक सामने आने से बाईक चालक हुआ घायल
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा के निकट पालड़ी पिचकियां गांव की ओर जाने वाली सड़क पर अचानक गौवंश के आने से मोटरसाइकिल चालक अनियंत्रित होकर गिर.कर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गोवर्धनराम पुत्र बलदेवराम नायक निवासी खरनाल अपने किसी रिश्तेदार के यहां मूंडवा में आया हुआ था, सुबह करीब 10 बजे वह वापस अपने गांव खरनाल पालड़ी के लिए पिचकिया होते हुए जा रहा था। पालड़ी के निकट अचानक सड़क पर गोवंश के आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और चालक गिर गया। गिरने के पश्चात आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस चालक मंगलाराम मुंडेल एवं ईएमटी जितेंद्र सेवर ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल गोवर्धनराम को 108 एम्बुलेंस से मूंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां डॉक्टर सिरोही ने घायल के इलाज के बाद छुट्टी दी।