अजमेर डिस्कॉम ने दी साईबर ठगों से बचाव की चेतावनी
लाडनूं। kalamkala.in अजमेर डिस्कॉम ने आम उपभोक्ताओं के लिए सूचना जारी करके बताया है कि वेगलत सूचनाएं देकर ठगी करने वाले गिरोह के लोगों से सतर्क रहें। विद्युत वितरण निगम की सूचना के अनुसार चेतावनी दी गई है कि सभी साइबर ठगों से सावधान रहें। क्योंकि ध्यान में आया है कि कुछ उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन काटने संबंधी संदेश अनाधिकृत मोबाइल नबरों से प्राप्त हो रहे हैं।
इस संबंध में सूचित किया जाता है कि अजमेर डिस्कॉम की अधिकारिक आईडी- AJMSMS / AJMVVN / AVVNLS / AVVSMS के अलावा किसी भी अन्य नंबर से प्राप्त संदेशो को नज़रअंदाज़ करें। और ठगों से बचें।