अणुव्रत समिति ने किया आचार्यश्री तुलसी आदर्श शिशु वाटिका में पौधारोपण
विगत वर्षों में लगाए पौधे पेड़ बने
लाडनूं। स्थानीय अणुव्रत समिति के तत्वावधान में हरियाली अमावस्या के अवसर पर गुरूवार को आचार्यश्री तुलसी आदर्श शिशु वाटिका में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों ने हरियाली का संदेश देते हुए परिसर में विविध किस्म के 11 पौधे लगाए। इस कार्य में विद्या भारती के सदस्यों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भी सहभागिता निभाई।
दूषित पर्यावरण सबके लिए चिंताजनक
समिति के अध्यक्ष शांतिलाल बैद ने पौधों के संरक्षण को जरूरी बताते हुए कहा कि समिति द्वारा विगत वर्षों में यहां लगाए गए पौधे आज पेड़ बन गए हैं। अणुव्रत समिति के संरक्षक प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि दूषित होता पर्यावरण हर किसी के लिए चिंता का विषय है, जिस पर सभी को गंभीर होना आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
समिति के मंत्री डाॅ वीरेंद्र भाटी मंगल ने पौधारोपण के संरक्षण पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई तथा कहा कि पेड़ लगाकर उसकी देखरेख नहीं करेंगे तो फिर संरक्षण नहीं हो पाएगा, इसलिए सभी पौधारोपण के साथ इनका संरक्षण करने के लिए भी संकल्प लें।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
पौधारोपण कार्यक्रम में पार्षद रेणु कोचर, अब्दुल हमीद मोयल, नंदलाल शर्मा, एडवोकेट नरेंद्र भोजक, पुरुषोत्तम सोनी, पदम जैन अग्रवाल, सुशील पीपलवा, डाॅ. लूणकरण शर्मा, निर्मला चौरडिया, एसएस पारीक, आलोक कोठारी, महेंद्र जैन, नारायण शर्मा, खूबचंद, रमेश गौड़ आदि मौजूद रहे।