अणुव्रत सम्प्रदाय मुक्त जीवन शैली है-मुनिश्री मनन कुमार
15 दिवसीय अणुव्रत जीवन शैली एवं प्रेक्षा-योग शिविर
लाडनूं kalamkala.in । आचार्य महाश्रमणजी के शिष्य अणुव्रत प्रभारी मुनि श्री मनन कुमार ने अणुव्रत समिति के तत्वावधान में स्व. अभिनव बैद की स्मृति में सनराइज स्कूल में चल रहे 15 दिवसीय अणुव्रत जीवन शैली एवं प्रेक्षा-योग शिविर में मंगलवार को शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य तुलसी ने अणुव्रत आंदोलन का प्रवर्तन कर मानवता को इंसानियत का संदेश दिया। सभी धर्म संप्रदाय और सभी समुदाय के व्यक्तियों के जीवन में नैतिकता, प्रामाणिकता बढे, इसलिए अणुव्रत का प्रवर्तन किया। उन्होनें कहा कि आचार्य तुलसी प्रखर व्यक्तित्व व कतृत्व संपन्न महान व्यक्तित्व थे। उन्होंने तेरापंथ धर्मसंघ को नई ऊंचाइयां तथा नया भविष्य दिया। मुनिश्री ने अणुव्रत जीवन शैली की मीमांसा करते हुए कहा कि अणुव्रत संप्रदाय मुक्त पवित्र जीवन शैली है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द के साथ व्यसनमुक्त नैतिक मूल्यों को व्यवहार में प्रतिष्ठित किया जा सके।
अणुव्रत समिति के अध्यक्ष शांतिलाल बैद ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि मानवीय चेतना में अणुव्रत के द्वारा नई जीवनशैली प्रतिष्ठित की। जिससे हर तबके का व्यक्ति जुड़ा हुआ है। इससे पूर्व योगाचार्य डाॅ. अषोक भास्कर ने योग का प्रषिक्षण देते हुए स्वास्थ्य रक्षा के विविध सूत्रों की चर्चा की। इस अवसर पर अनेक लोग उपस्थित थे। मुनिश्री के सान्निध्य भिक्षु विहार में आयोजित बैठक में ललित वर्मा, अब्दुल हमीद मोयल, विष्णु भोजक, राजेश नाहटा, विनोद बोकडिया, अंजना शर्मा, राजेन्द्र खटेड, डाॅ. लूणकरण शर्मा, हनुमानमल शर्मा सुषील पीपलवा, श्रीचन्द पारीक, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।