कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। निकटवर्ती ग्राम ढाढरिया खुर्द के सरकारी विद्यालय में स्टाफ कर्मियों ने विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप बैग वितरित किए। कपिल देव व्यास ने बताया कि विद्यालय के सभी विद्यार्थी बैग पाकर खुश हुए। बैग वितरण के इस कार्यक्रम में अध्यापक पुरुषोत्तम रांकावत, राधाकिशन भाकर, कपिल देव व्यास, प्रह्लाद राम कड़वासरा, भगत सिंह, घनश्याम, प्रवीण कुमार, व सुमित्रा विश्नोई ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर अध्यापिका सुमित्रा विश्नोई ने शाला के लिए 2 छत-पंखे भी भेंट किये। शिक्षकों की इस पहल पर ग्रामीण अभिभावकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
