मकराना (लक्ष्मण सिंह मैढ़)। पुरानी रंजिश के कारण बाइक को ओवरटेक करके रोकने और गाली-गलौच व मारपीट करने का एक परिवाद पुलिस थाना मकराना में दर्ज हुआ है। इस मामले में प्रार्थी लक्ष्मण सिंह मैढ़ ने बताया है कि रविवार की शाम वे कालवा से अपनी बाइक लेकर आ रहे थे। हाथी गेट पहुंचने पर वहां एक मिष्ठान भंडार से मिठाई लेकर वे अपने घर की तरफ जाने लगे तो उनके पीछे एक बाइक लगातार पीछा करने और लगातार हॉर्न बजाते हुए जब सुना और राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल के पास पीछे की बाइक को साइड देने के लिए रुकते ही अचानक आरोपी नीलेश शर्मा हाल निवासी बालाजी बाग बोरावड़ ने ओवरटेक करके बराबर साइड में अपनी बाइक लगा दी और बिना किसी बात के अश्लील गाली-गलौच व धक्का-मुक्की करते हुए उनके (प्रार्थी के) साथ मारपीट की। आरोपी शराब के नशे में धुत था और मुंह से बदबू आ रही थी। आरोपी ने उन्हें चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एक सप्ताह में तुझे जान से मार दूंगा। राम राणा सीनियर सेकंडरी स्कूल में तुम्हारे पुत्र लक्ष्यदीप के साथ मैंने ही मारपीट की थी व डायरेक्टर राजेन्द्र डारा को भड़का कर उससे भी क्लास में मारपीट करवाई थी। तुमने मुकदमा दर्ज कर हमारा क्या बिगाड़ लिया। तुम्हारी पुत्री अभी कक्षा 8वीं में इसी स्कूल में पढ़ रही है, उसका किडनैप करवा दूंगा। तुमने स्कूल वाले केस में मुझे मुलजिम बना कर अच्छा नही किया। जा तेरे में जोर है, जो कर लेना। परिवादी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में नामजद दर्ज मुकदमा की सुनवाई न्यायालय में लंबित है। आरोपी नशेड़ी प्रवृति का है। परिवादी व उसके परिवार को उससे जानमाल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने मामला परिवाद दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।