साईबर सुरक्षा पर मासिक कार्यक्रम का आयोजन
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना जयपुर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार प्रत्येक माह किया जाने वाले साइबर सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों की श्रंखला में विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि इस युग की आवश्यकता के रूप में साइबर सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण बन चुकी है। इसके लिए सबकी जागरूकता जरूरी है। किसी भी प्रकार की अनधिकृत एवं संदिग्ध कॉल अथवा मेल द्वारा प्राप्त की गई जानकारी से बचना चाहिए। उन्होंने साईबर अपराधों का हवाला देते हुए उनसके बचने के विविध उपाय भी सुझाए। कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस की द्वितीय इकाई प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह ने किया। अंत में प्रथम इकाई प्रभारी डॉ. प्रगति भटनागर ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य अभिषेक चारण, प्रेयस सोनी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।