धार्मिक कट्टरता के आधार पर बेवजह मारना महापाप है, चार दिनों में फांसी पर लटकाया जाये
जयपुर। खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि यह हादसा गंभीर है। एक निहत्थे व्यक्ति को वीडियो डालकर षड़्यंत्रपूर्वक धार्मिक कट्टरता के आधार पर बेवजह मारना महापाप है। ऐसे अपराधियों को, जो आतंकवादी गतिविधियां कर रहे है, उन्हें ठोककर मारने का समय आ गया है। ऐसे लोगों को चार दिन में फांसी पर लटका देना चाहिए, जिससे भविष्य में अन्य व्यक्ति हमारे देश का माहौल खराब करने की कोशिश नहीं कर सके। नूपुर शर्मा के बयान के बाद देश का माहौल बिगड़ा है। इसलिए नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की जाए और भाजपा नेताओं को बयान देना बंद करना चाहिए।