उपखण्ड अधिकारी ने महिला हेल्पलाइन नबर 1091 प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
लाडनूं। महिला समाधान समिति की बैठक शुक्रवार को पंचायत सिमिति सभागार में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग को विशिष्ट अवसरों पर संगोष्ठियों का आयोजन करवाते हुए असंगठित व अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने , सी एल जी मीटिंग्स, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया के द्वारा इस समिति का प्रचार- प्रसार करने, महिला हेल्पलाइन नम्बर 1091 के प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक महिलाएं जो असंगठित व अनौपचारिक क्षेत्र में कार्यरत है, अपने अधिकारों के प्रति जागरुक हो सकें। बैठक में लाडनूं थानाधिकारी राजेंद्र सिंह, लाडनूं विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, लाडनूं बाल विकास परियोजना अधिकारी किरण मीणा, महिला प्रतिनिधि स्वयं सेवी संगठन अंजना शर्मा, आदि उपिस्थित रहें।