एकजुट होकर समाज की बुराइयों को दूर करना है- बागड़ा
अ.भा. बागड़ा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी बद्रीनारायण बागड़ा का कसूम्बी में भव्य स्वागत
लाडनूं। अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी बद्रीनारायण बागड़ा के ग्राम कसुम्बी में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा के निवास पर उनका साफा व माला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी बद्रीनारायण ने कहा कि हम सबको मिल कर समाज में फैली बुराई एवं दहेज प्रथा को खत्म करना है। उन्होंने समाज से इस दिशा में चलने का आव्हान किया। स्वागतकर्ता ओमप्रकाश बागड़ा ने कहा कि समाज सर्वोपरि है, हम सबको समाज से जुड़ कर सामाजिक बुराइयों को दूर करना चाहिए, यही हमारी प्राथमिकता रहेगी। अन्य वक्ताओं ने भी हर व्यक्ति को समाज से जुड़ कर व राजनीतिक मंच पर एक होकर समाज को आगे बढाने का आव्हान किया। इस अवसर पर जयपुर से सूरज शर्मा, शिवनारायण शर्मा, लालचंद बालावाला, लालचंद बुंपला, सीताराम पतालिया, बाबूलाल बागड़ा, रतन चैधरी, पपु शर्मा, रामोतार मोगरा, राजु मेहता सहित बागड़ा समाज के प्रबुद्ध सैंकडों जन उपस्थित रहे।