आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एनएसएस छात्राओं ने किया पौधारोपण
लाडनूं।kalamkala.in शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के निर्देशन तथा संरक्षण में जैन विश्वभारती संस्थान विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के दूसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान परिसर में आवश्यकतानुरूप अलग-अलग जगह 10 पौधे लगाए गए। इन पौधों की सुरक्षा और देखभाल का दायित्व भी संभालने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल.जैन, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा तिवारी, एनएसएस इकाई प्रथम प्रभारी डॉ. प्रगति भटनागर, द्वितीय इकाई प्रभारी डॉ. बलबीर सिंह, एनसीसी प्रभारी डॉ. आयुषी शर्मा आदि के साथ संकाय सदस्य, एनएसएस के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकायें तथा एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।