उदयपुर की आतंकी घटना के खिलाफ में व्यापार मंडल और हिन्दू समाज का विरोध
सुजानगढ़। उदयपुर में हुई आतंकी घटना में व्यापारी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के विरोध में 1 जुलाई को सुजानगढ़ शहर बंद रहेगा। शहर के कई व्यापार मंडलों ने इसके लिए सहमति दी है। साथ ही हिंदू समाज सुजानगढ़ ने भी बंद का आह्वान किया है।
शहर के किराना मर्चेंट एसोसिएशन, सुजानगढ़ व्यापार संघ, कपड़ा व्यापार संघ, सुजानगढ़ व्यापार मंडल, रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन, सुजानगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, खाद्य किराना व्यापार मंडल आदि व्यापारिक संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। इसको लेकर शहर में लाउड स्पीकर पर सूचना भी प्रसारित की गई है।
किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन माहेश्वरी और हिंदू समाज संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष विजय चौहान ने बताया कि सभी व्यापारिक संगठनों सहित कई सामाजिक संगठन शांतिपूर्ण तरीके से शुक्रवार के दिन शहर को बंद रख कर उदयपुर में हुई आतंकी घटना का विरोध करेंगे। प्रस्तावित बंद के आह्वान को देखते हुए एसडीएम मूलचंद लूणिया ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।