[the_ad id='90']

Download App from

Follow us on

आत्मविश्वास होने पर किसी के मोटिवेशन की जरुरत नही पड़ती- साक्षी शर्मा

जीवन कौशल पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन

लाडनूं। जैन विश्व भारती संस्थान के शिक्षा विभाग के अन्तर्गत जीवन कौशल पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एल. जैन ने सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आत्मविश्वास, मोटिवेशन, टेलेंट, हार्ड वर्क, स्मार्ट वर्क आदि हमारे जीवन के पहलू हैं। इन्हीं के आधार पर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। स्मृति कुमारी ने ‘हार्ड वर्क से बेहतर है स्मार्ट वर्क’ पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्मार्ट वर्क का मतलब सही रणनीति बनाकर चलना हैं और हार्डवर्क कोई भी ऐसा काम, जिसको करने का भले ही मन ना करे, पर अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए काम करना है। स्मार्ट वर्क के अंतर्गत हमें स्वविकास को कभी नही भूलना चाहिये। स्मार्ट वर्कर बनना है, तो अपनी योजना समय के हिसाब से बनानी होगी और अपने काम को प्राथमिकता देनी होगी। और हमें यह समझना होगा कि स्मार्ट वर्क हम क्या करते हैं इस बारे में नहीं है, बल्कि हम किसी कार्य को कैसे करते हैं, जो हमें दूसरों से अलग बनाता हैं वह स्मार्ट वर्क हैं। साक्षी शर्मा ने कहा कि मोटिवेशन हर व्यक्ति के जीवन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। मोटिवेशन अंतर-आत्मा से प्राप्त होता है। अन्दर से मोटिवेशन प्राप्त करने के लिए विद्वानों की पुस्तकों को पढना होगा, दूसरों की प्रगति को देखकर आगे बढना होगा। मोटिवेशन और आत्मविश्वास दोनों का घनिष्ठ सम्बन्ध है। अगर हमारे अंदर आत्मविश्वास होगा तो हमें किसी दूसरे से मोटिवेशन की जरुरत ही नही पड़ेगी। कार्यक्रम का संयोजन तथा आभार ज्ञापन डॉ. अमिता जैन ने किया। कार्यक्रम में डॉ. मनीष भटनागर, डॉ. बी.प्रधान, डॉ. विष्णु कुमार, डॉ. सरोज राय, डॉ. आभा सिंह, डॉ. गिरिराज भोजक, डॉ. गिरधारी लाल, डॉ. अजीत पाठक, प्रमोद ओला, खुशाल जांगिड आदि सभी संकाय सदस्य एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy