21 अगस्त, 4 व 18 सितंबर तथा 9 और 16 अक्टूबर को लगेंगे सभी मतदान केंद्रों पर शिविर
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। पंचायत समिति मूंडवा के रूण सहित आसपास के सभी गांवो में इन दिनों मतदाता सूचियों से आधार कार्ड को लिंक करने का कार्य संबंधित बीएलओ कर रहे हैं। रूण कार्यक्रम सुपरवाइजर जगदीश राम ने बताया कि मतदाता सूची के विवरण को जोड़ने व प्रमाणीकरण के लिए मतदाताओं से आधार डाटा का संग्रहण करने के संबंध में कार्य परवान पर चल रहा है, इस कार्य के लिए रूण, इंदोकली गांवो में बूथ लेवल अधिकारी के तौर पर शुभकरण शर्मा, राजूराम चोटिया, विकास बारांसा, विरेद्रसिंह राजपुरोहित, दीनदयाल शर्मा और रामनिवास प्रजापत कार्य कर रहे हैं। बुधवार को बीएलओ शुभकरण शर्मा ने रूण गांव के नया बाजार एरिया में आधार कार्ड लिंक किए। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त, 4 सितंबर, 18 सितंबर, 9 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को सभी गांवो के संबंधित मतदान केंद्रों पर शिविरों का आयोजन होगा, जिसमें आधार लिंक का काम होगा । गौरतलब है कि सरकार की मंशा है कि आधार कार्ड लिंक होने से मतदाता सूचियां विशुद्ध रूप से सही होगी और मतदान प्रक्रिया में आसानी के साथ-साथ फर्जी वोटिंग पर लगाम लगेगी,इसी प्रकार आने वाले समय में ऑनलाइन वोटिंग में भी सहायता मिलेगी।