आरएसएस प्रमुख भागवत रतनगढ़ में आचार्य महाश्रमण से करेंगे मुलाकात
रतनगढ़ (कलम कला संवाददाता)। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रविवार को गोलछा ज्ञान मंदिर में आचार्य महाश्रमण के साथ सार्वजनिक रूप से लोगों को संबोधित करेंगे तथा उनसे मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। वे शनिवार शाम चूरू पहुंचे थे। उन्होंने वहां रतनगढ़ रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में शाम 6.30 से 7.30 बजे तक संघ के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन के बारे में जानकारी हासिल की। इससे पहले वे शाम 6 बजे चूरू पहुंचे। रात्रि विश्राम चूरू में करने के बाद उनका सुबह चूरू से रतनगढ़ के लिए प्रस्थान होगा। भागवत के इस क्षेत्र के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हैं।