कुचेरा (रिपोर्टर महबूब खोखर)। शहर के छोटा बाजार में बुधवार को शहर वासियों ने एक अभिनंदन समारोह का आयोजन कर राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता व इंग्लैंड में उच्च शिक्षा के लिए चयनित हुए इदरीश मोहम्मद का स्वागत किया गया।जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय लाडनूं के प्रमोटर महबूब खोखर (भाणू तगाला) के संयोजकत्व में आयोजित इस स्वागत समारोह में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भूराराम मिर्धा, कैलाशचन्द्र व्यास, हाजी रफीक मो. सिलावट, हाजी जमालुद्दीन तगाला, भूरा मो. खत्री, महेश चंद दाधीच, सीए अनिल टाक, मोहम्मद हुसैन धोबी, पार्षद अजय जोशी, अनिल परिहार, अनिल घांची, विक्रम सामरिया, रामकिशोर शर्मा, जगदीश लखारा, फारुख, कपड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष यूनुस छींपा, रमेश जावा, हनुमान सोनी ने इदरीश मोहम्मद का साफा व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। ज्ञात रहे कि अधिवक्ता इदरीश मोहम्मद का उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड के प्रतिष्ठित ‘स्कूल फॉर ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज, लंदन विश्वविद्यालय’ में चयन हुआ है।जिससे कुचेरा सहित क्षेत्रभर में खुशी की लहर है।
