इंडेन ने जारी किया 10 किग्रा वाला नया गैस सिलेंडर, कनेक्शन देने शुरू
लाडनूं।kalamkala.in इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की इंडेन गैस कम्पनी ने 10 किग्रा गैस की भर्ती का नया सिलेंडर जारी किया है। इसका भरे हुए सिलेंडर का कुल वजन 16.300 किग्रा होगा। इसे उठाने या परिवहन करने में भी आसानी रहेगी। इस सिलेंडर से हादसों की संभावनाएं बहुत कम हो जाएंगी।
इस सम्बंध में इंडेन गैस की स्थानीय एजेंसी लाडनूं गैस सर्विस ने सूचना जारी करके नए उपभोक्ताओं से इस लाभदायक सिलेंडर का नया कनेक्शन तुरन्त प्राप्त करने के लिए अपील की है। इस बारे में अधिक जानकारी व आवेदन के लिए लाडनूं गैस सर्विस ने अपने इन नम्बरों को जारी किया है- 941312 5526