मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। श्री कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष पर ‘जन्मोत्सव पालनहार का’ इंदिरा कॉलोनी के कलाशीष में शुक्रवार को कलावती देवी-शंकरलाल बहड़ स्मृति ट्रस्ट में कृष्णजन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान पूजन, झांकी व छोटे बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से कृष्ण के जीवन और उनके जीवन का सार प्रस्तुत किया गया। ट्रस्ट के संचालक विश्वनाथ, विनायक, शंकर व आदित्य द्वारा समस्त व्यवस्थाएं की गई। कार्यक्रम देर रात तक चला। विनेश शर्मा, मंजू, सुधा, उमा, वीना, सुभाष व्यास, धीरज, स्वामी, भव्या, दिव्या, भूमि, जाह्नवी, सुहानी, वीर, ऋतु ने जमकर कृष्ण भगवान की रास लीला पर नृत्य किया। इस दौरान मधुसूदन विक्रम, रमेश राकेश, संजू, सुरेंद्र आदि ने भी भाग लिया।
