इंदिरा गांधी रसोई का हुआ शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों ने चखा स्वाद
कुचेरा (रिपोटर मेहबूब खोखर)। यहां बस स्टैंड स्थित करंट बालाजी धर्मशाला में रविवार को इंदिरा गांधी रसोई योजना द्वितीय का शुभारंभ पूर्व पालिकाध्यक्ष भूराराम मिर्धा ने विधिवत फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष हाकम अली खान, पार्षद सूरजभान मण्डा, ओमप्रकाश डूकिया, माडूराम राजावत, बाबूलाल, भवानी सिंह, अजय जोशी, रामलाल मेघवाल, कैलाश मिर्धा, नजीर छिम्पा, एडवोकेट चंद्रप्रकाश मिर्धा, रामप्रकाश डूकिया, रामलाल चौधरी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने इंदिरा रसोई में बने खाने स्वाद लिया और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना की सराहना की।