इस्लामी नववर्ष पर दरगाह परिसर में होगा पौधारोपण
कमेटी के सभी मेम्बर जुटे पूर्व तैयारियों में
मूण्डवा (न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूण्डवा में धधाणी नाडी पर स्थित जाना शहीद बाबा की दरगाह के मैदान में मुस्लिम समाज की तरफ से 31 जुलाई रविवार को मुस्लिम नववर्ष हिजरी 1444 के अवसर पर विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम को लेकर दरगाह परिसर में कमेटी मेम्बरों ने बुधवार से तैयारी शुरू कर दी हैं।
इस सम्बंध में अल्लाह बक्स खोखर ने बताया कि हिजरी नववर्ष 1444 के अवसर पर धधाणी नाडी पर स्थित जाना शहीद बाबा की दरगाह के मैदान में मुस्लिम समाज की तरफ से 31 जुलाई रविवार को सुबह 8.30 बजे वृक्षारोपण रखा गया है। इसकी पूर्व तैयारी के लिए बुधवार को आवश्यक संसाधन यथा मैदान की सफाई, पौधे के लिये गड्डे खोदने, पौधे, ट्रीगार्ड, खाद व पानी की व्यवस्था व्यवस्थाएं शुरु की गई है। इस कार्य में जमालदीन पंवार, हाजी गुलाब खान, इकबाल खोखर, मेहबूब खत्री, मेहबूब खोखर, अल्लाह बक्स खोखर, पप्पू खोखर, सदाम खोखर, मेहबूब नागौरी आदि ने मौजूद रहकर इस पूर्व तैयारी कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।