महिला के फोन में मिला पुलिस का लोगो और डीजीपी का फेक प्रोफाइल
मकराना पुलिस ने महिला के खिलाफ बनाया मामला, फोन जप्त कर शुरू की जांच
मकराना। अपने मोबाइल से किसी दूसरे को छेड़छाड़ नहीं करने दें, वरना यह मुसीबतों का कारण बन सकता है। ऐसा ही एक वाकया मकराना निवासिनी एक महिला के साथ घटित हुआ और वह बिन बुलाई परेशानियों के जाल में फंस गई। हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुटी है और वास्तविकता के शीघ्र सामने आने की उम्मीद है। संभव है इसके पीछे कोई और गहरा राज भी सामने आए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर राजस्थान पुलिस का फोटो लगाकर राज्य के डीजीपी मोहनलाल लाठर के नाम से प्रोफाइल बनाना एक महिला को भारी पड़ गया हैं। अब मकराना पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। वहीं मकराना पुलिस ने महिला का फोन भी जप्त कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप पर एक मोबाइल नंबर से राजस्थान पुलिस के डीजीपी मोहनलाल लाठर के नाम से प्रोफ़ाइल बनाकर डीपी में राजस्थान पुलिस का फोटो लगाया हुआ था। यह नही बताया गया है कि कुछ लोगों को व्हाट्सएप के जरिये मेसेज आते थे, जिनमे डीजीपी मोहनलाल लाठर का नाम लिख, आगे इन मोबाइल नम्बरों का प्रयोग किया जा रहा था।
जायल के खाद-बीज वाले की पत्नी चलाती थी मोबाइल
इस मामले की सूचना मिलने पर मकराना थाना के हैड कांस्टेबल मोहम्मद सईद ने मामले में अनुसंधान करते हुए उस मोबाइल नंबर के रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड धारक चांडी निवासी सूरजपाल सैनी पुत्र गिरधारी लाल सैनी के घर पहुंचे। जहां सूरजपाल के जायल में खाद-बीज की दुकान पर काम करने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस जायल में कठौती खाद बीज की दुकान पर पहुंचे। इस दौरान जब उससे पूछताछ की तो मोबाइल नंबर पत्नी नेहा द्वारा चलाना बताया।
पुलिस वाले से थी महिला की दोस्ती
इसके बाद महिला पुलिस थाना पहुंची, जिस पर पुलिस ने द्रोपदी उर्फ नेहा का मोबाइल फोन लेकर जांच की, तो उसमें व्हाट्सएप पर डीजीपी मोहनलाल लाठर के नाम से प्रोफ़ाइल बनी हुई थी और डीपी पर राजस्थान पुलिस का लोगो लगा हुआ था। साथ ही पांच मोबाइल नंबर भी ब्लॉक किए हुए थे, जिनमें एक मोबाइल नंबर चांडी निवासी श्रीराम स्वामी का था। महिला द्रोपदी उर्फ नेहा ने पुलिस को बताया कि श्रीराम स्वामी पुलिस में नौकरी करता हैं, जो कभी-कभार उसके घर आता था और उसका मोबाइल लेता था। उसने बताया कि श्रीराम के अलावा वो पुलिस में नौकरी करने वाले किसी भी अन्य व्यक्ति को नहीं जानती। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
फोन जब्त कर की जा रही है जांच
मकराना थाना अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा फोन भी जप्त किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें पुलिस ने महिला के खिलाफ पुलिस में नहीं होने के बावजूद अपनी पहचान छुपा कर पुलिस का लोगो लगाकर पुलिस महानिदेशक का नाम उपयोग में लेकर अन्य लोगों के साथ कूट प्रतिरूपण कर बनावटी रूप का पदभास करने के प्रयास का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच एएसआई मीठूलाल कर रहे हैं। पुलिस जांच जारी है।