ईमित्र केन्द्रों व आधार केन्द्रों के सघन औचक निरीक्षण में मिली गम्भीर अनियमितताएं
लाडनूं। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक के निर्देशानुसार गठित निरीक्षण दल द्वारा ब्लॉक लाडनूं के आधार केन्द्रों एवं ई-मित्र केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा लाडनूं में संचालित दीपश्री ई-मित्र, दीपक दाधीच, राजविरेन्द्र प्रजापत, रोहित राज सोनी, लक्ष्मी नारायण प्रजापत के ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इनमें नगरपालिका के पास खूबचन्द सिंधी द्वारा संचालित दीपश्री ई-मित्र पर कई प्रकार की वित्तीय एवं अन्य गम्भीर अनियमितताएं पाई गई। इस ई-मित्र पर विभिन्न सरकारी अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की मोहरें मौके पर पाई गई। साथ ही खाली शपथ पत्रों पर नोटेरी पब्लिक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की मोहरें लगी पाई गई। इस ई-मित्र संचालक द्वारा आमजन से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लिया जाना भी स्वीकार किया गया। दीपश्री ई-मित्र संचालक खूबचन्द सिंधी द्वारा मोहरें बनाने का कार्य भी किया जाता है, परन्तु अधिकृत रूप से मोहर निर्माता होने के सम्बन्ध में कोई तथ्य या प्रमाण उपलब्ध नहीं करवाया गया।
लाडनूं क्षेत्र में आधार केन्द्र संचालक दीपक दाधीच, राजविरेन्द्र प्रजापत व हरिओम मेहरिया द्वारा संचालित आधार केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया। बाकलिया ग्राम पंचायत में संचालित हरिओम मेहरिया आधार नामांकन केन्द्र पर रेटलिस्ट नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमिताओं के सम्बन्ध में जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय भेज कर दोषी ई-मित्र केन्द्रों व आधार नामांकन केंद्र के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाने हेतु अनुशंषा की गई है। निरीक्षण दल द्वारा इस जांच के दौरान ही उपस्थित आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई और योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विभागीय शुल्क के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।