उदयपुर हत्या के दोषियों को कड़ी सजा दी जाए- मुश्ताक खां
लाडनूं। कांग्रेस विचारधारा संगठन के प्रदेश महासचिव एवं राजस्थान मुस्लिम महासभा के पूर्व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मो. मुश्ताक खान कायमखानी ने उदयपुर में हुए दर्दनाक व शर्मनाक हत्याकाण्ड की कड़ी निन्दा करते हुए हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग सरकार से की है। कायमखानी ने इस हत्याकाण्ड को देश की गंगा-जमुनी तहजीब, आपसी भाईचारे व देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत और राजस्थान पुलिस की सराहना की है कि उन्होंने आरोपियों की अविलम्ब गिरफ्तारी और हालात को काबू में रखने में सफलता प्राप्त की। कायमखानी ने जनता से आपसी भाईचारे को मजबूत रखने और नफ़रती लोगों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने अभिभावकों से नई पीढ़ी को कट्टरपंथी संगठनों व नफ़रती विचारधारा वाले जहरीले लोगों से दूर रखने की अपील भी की है।