[the_ad id='90']

Download App from

Follow us on

एक लाख की मशीनों व मोबाइल चोरी के आरोपियों को पुलिस ने दबोच कर माल बरामद किया

एक लाख की मशीनों व मोबाइल चोरी के आरोपियों को पुलिस ने दबोच कर माल बरामद किया

मकराना। चोरी के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए मकराना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी हुई 10 ग्राइंडर मशीनें, 3 ड्रिल मशीनें तथा 3 स्मार्ट मोबाइल बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को मकराना कस्बे से ही गिरफ्तार गया। इन आरोपियों ने गत 20 अगस्त की रात्रि में एक मार्बल टाइल के कारखाने में घुसकर लगभग एक लाख रूपयों की मशीनें व मोबाइल फोन की चोरी की थी।

टीम गठित करके शुरू की तफ्तीश

पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन गणेशाराम तथा वृताधिकारी मकराना रविराजसिंह के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी प्रमोदकुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने मकराना पुलिस थाने की एफआईआर सं. 339 / 2022 अन्तर्गत धारा 380 भादसं के में चोरी का माल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण के लिए गठित पुलिस टीम में सीआई प्रमोद कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल मोहम्मद सईद, सिपाही राहुल चौधरी, हनुमानराम मेहला तथा दीन मोहम्मद शामिल रहे।

यह हुईथी वारदात

गत 20 अगस्त को प्रार्थी अब्दुल गफार निवासी मोमिनपुरा मकराना ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसके घर के नजदीक कुछ ही दूरी पर मार्बल टाइल का कारखाना है, जिसकी फर्म का नाम अब्बासी मार्बल हैण्डिक्राफ्ट है। उसके इस कारखाने में इनले-वर्क के कारीगर भी रहते हैं, जो यूपी के आगरा सिटी के रहवासी हैं। गत रात्रि में उसके कारखाने से 9 ग्राइंडर मशीन, 3 पोलिस मशीन 1 कटिंग मशीन व आगरा वासी मजदूरों के 3 स्मार्ट मोबाईल चोरी हो गये। इस प्रकरण का मुकदमा नम्बर 339 / 2022 धारा 380 आईपीसी के तहत पुलिस थाना मकराना में दर्ज कर तफतीश शुरू की गयी।

मात्र 18-19 साल के निकले दोनों चोर

इस बाबत सूचनाएं लेने व तफतीश करने के लिए गठित की गई टीम द्वारा प्रकरण के माल मुलजिमान की तलाश व पतारसी हेतु भरसक प्रयास किया गया। आखिर में 4 सितम्बर को आरोपियों गुलफाम पुत्र सरदार हुसैन भिश्ती उम्र 19 साल निवासी मोमिनपुरा माताभर रोड रहमान गली मकराना तथा सुमित सिंह पुत्र लालसिंह राजपूत उम्र 18 साल निवासी श्रीनाथ स्कूल के पास मिण्डकिया रोड अमरसिह का जाव मकराना को कस्बा मकराना से ही दबोच लिया गया और गिरफ्तार किया जाकर उनसे चोरी किये गये 10 ग्राइंडर मशीनें, 3 ड्रिल मशीनें व 3 स्मार्ट मोबाईल (सभी कीमतन करीब 1 लाख रूपये) बरामद किए गए।

kalamkala
Author: kalamkala

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!

We use cookies to give you the best experience. Our Policy