एक शाम बारहपुरी बाबा के नाम’ विशाल भजन संध्या का आयोजन
बाबा के लगाया रोटा का भोग, छोटाराम घेवरराम श्रवण राव मातेश्वरी टेन्ट हाउस ने चढाए 1 लाख 1 हजार रू.
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। निकटवर्ती खेण गांव में सोमवार को ‘एक शाम बारहपुरी बाबा के नाम’ का आयोजन किया गया। स्थानीय कलाकार रामनिवास ईनाणिया ने गणपति वंदना ‘मैं थाने सिऺवरू गजानन देवा’ व गुरु वंदना से जागरण की शुरूआत की। मेहमान कलाकार बन्टी नागौरी ने ‘बारहपुरी जी आप बड़ा तपधारी’, ‘रामजी रो राख भरोसो भाई’, ‘लीलण प्यारी’ आदि सुमधुर भजनों से जनता का मन मोह लिया। आयूब सिलारिया ने ‘शेर आवे माताजी जी, लो शेर आवे’ भजन द्वारा सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। गोविन्द सिंह कविया ने ‘भूलूं न एक घड़ी, हो बाबा थाने’ व ‘कभी राम बनके कभी श्याम बनके’ भजनों की प्रस्तुतियां दी। डांसर कमल व पांचाराम ईनाणिया ने डांस द्वारा सबकी वाहवाही लूटी। ग्रामीणों ने बताया कि मन्दिर की सजावट लाइटों व फरियोऺ द्वारा भव्य स्वरूप में की गई। मंगलवार सुबह गाय के कच्चे दूध की धार गांव के विभिन्न मन्दिरों व पूरे गांव के चारों ओर दी गई। दिन में सवा ग्यारह बजे असवारी नाडी में हवन का आयोजन किया गया, जिसमें पंडित लूणकरण किशनलाल जोशी ने विधि-विधान से यज्ञ सम्पन्न कराया व अनेक लोगों ने यज्ञ में आहुतियां दी। इस अवसर पर नाडी में रोटा (चूरमा) बनाकर बाबा के भोग लगाया गया और सब भक्तों को वह रोटे के प्रसाद वितरित किया गया। मन्दिर में एक लाख एक हजार रुपये छोटाराम घेवरराम श्रवण राव मातेश्वरी टेन्ट हाउस द्वारा प्रदान किए गए। इनके अलावा इक्यावन सौ रुपये रवि टाऺगला द्वारा, इक्कीस सौ रुपये युवा नेता राजेश ईनाणिया रूपासर द्वारा और ग्यारह सौ रुपये सरपंच ईनाणा रूपाराम रोज ने दान किये तथा अन्य लोगों ने भी अपनी भेंट समर्पित की।
