जैविभा में एनसीसी भर्ती के लिए छात्राओं ने लगाईं दौड़
लाडनूं। जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय में नेशनल केडेट्स कोर एनसीसी में भर्ती के लिए छात्राओं ने दौड़ व साक्षात्कार का सामना किया। यहां एनसीसी की कुल रिक्त 11 सीटों के लिए 30 छात्राओं ने इस प्रतिद्वंद्विता में हिस्सा लिया। एनसीसी की प्रभारी लेफिटनेंट डा. आयुषी शर्मा एवं आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने उनका मूल्यांकन किया। इस 1600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर सुष्मिता रही तथा द्वितीय स्थान पर मनीषा और तृतीय स्थान पर सुमन मेघवाल व रीना मेघवाल रही। इस अवसर पर्र प्राचार्य प्रो. त्रिपाठी ने इससे पूर्व छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी से छात्राओं में राष्ट्रसेवा के भाव प्रबल हो जाते हैं, साथ ही इससे अनुशासन, समय की पाबंदी और परिश्रम पूर्ण जीवन की शिक्षा मिलती है। एनसीसी में होने वाले नियमित अभ्यास से विद्यार्थी सबल व सशक्त बनता है और वह केवल शरीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक व बौद्धिक रूप से भी प्रबल बन सकता है।