ओबीसी आरक्षण में विसंगति को लेकर 13 सितम्बर को नागौर में बड़ी रैली होगी
मूंडवा में
भारतीय किसान यूनियन ने सभा कर उठाई आवाज
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत शाखा के जिलाध्यक्ष अर्जुन लामरोड़ ने बताया कि 17 अप्रेल 2018 को जारी परिपत्र में 12.5 प्रतिशत आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों को ओबीसी कोटे से दिया गया, जिस कारण बहुत सी भर्तियों में ओबीसी के युवाओं को सरकारी नौकरी नही मिल रही। वे यहां मूंडवा कस्बे के चारभुजा चौक में आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे। लामरोड़ ने बताया कि इस विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर आगामी 13 सितम्बर को नागौर में बड़ी रैली का आयोजन किया जायेगा।
सभा को दिनेश मुंडेल, धीरज, संपत मुंडेल ने भी संबोधित किया।सभा में अर्जुन मुंडेल, देवेन्द्र, मंछाराम, दिलीप सेन, राजेन्द्र, बालाराम, मुस्ताक, श्याम तथा काफी संख्या में युवा मौजूद रहे।