औचक निरीक्षण में 12 सरकारी कार्मिक अनुपस्थित पाए गए
लाडनूं।kalamkala.in तहसीलदार व कार्यवाहक उपखंड अधिकारी
डॉ. सुरेंद्र भास्कर ने जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड क्षेत्र के लाडनूं शहर में विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजकीय कार्यालयों के कुल 12 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही हेतु कार्यालय अध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया है। डा। भास्कर ने बताया कि आगे भी उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार इस प्रकार निरन्तर औचक निरीक्षण की कार्यवाही जारी रहेगी।<span;>[the_ad id=”1900″][the_ad id=”1898″][the_ad id=”1853″][the_ad id=”1711″][the_ad id=”771″]
