कंप्यूटर, कुर्सियां, ग्रीन बोर्ड, शौचालय के लिए भामाशाह बाजारी ने दिया विद्यालय को भरोसा
छात्रों को कॉपी और बालपेन का वितरण
लाडनूं। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मीठड़ी में भामाशाह प्रहलाद बाजारी (भामाशाह बाजारी परिवार के प्रतिनिधि) विद्यालय का अवलोकन किया और सभी बच्चों को कॉपी व बॉलपेन वितरित किए। उन्होंने बच्चों को पूरी लगन और मेहनत से पढाई करने के लिए अभिप्रेरित किया। नव संचालित इस महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सभी आवश्यक भौतिक संसाधनों की पूर्ति करने के लिए भी उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने अपनी तरफ से दो कंप्यूटर सेट मय प्रिन्टर व स्केनर, बिजली फिटिंग, 25 कुर्सियां, 10 ग्रीन बोर्ड प्रदान करने और बालकों हेतु पृथक शौचालय निर्माण करवाने का भरोसा दिलाते हुए
सभी भौतिक संसाधनों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करके विद्यालय का संचालन पर सही व उच्च स्तर का किए जाने पर जोर दिया। विक्रम सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम संचालन किया। मनोज कुमार शर्मा प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की तरफ से इन सब संसाधनों के लिए निवेदन किया गया था। डॉ. शंकर लाल आलड़िया ने भामाशाह परिवार को विद्यालय से जोड़ने व विद्यालय विकास में अधिक से अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। गांव से पधारे अभिभावकों में मजीद खान, भामाशाह परिवार के साथ आये अन्य सदस्य व विद्यालय के स्टाफ श्रवण कुमार, ममता, सुनीता कुमारी, महेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, देवी लाल, मुकेश कुमार, सही राम, हरि राम, किशन लाल, जगदीश आदि सदस्य उपस्थित रहे।