कलम कलाः तत्काल
सुजला कॉलेज में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का परचम फहराया
एबीवीपी, एसएफआई, एनएसयूआई सबको पीछे धकेला, छगनलाल मेघवाल बने अध्यक्ष
लाडनूं। सुजला कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में चारों पैनल निर्दलीय उम्मीदवारों के रहे हैं। यहां एबीवीपी, एसएफआई व एनएसयूआई सभी चुनाव जीत पाने में विफल रहे हैं। यहां एनएसयूआई के बागी उम्मीदवारों ने निर्दलीय नामांकन करके चुनाव मैदान में खम ठोंका और सभी छात्र-संगठनों को पीछे धकेल डाला। सुजला कॉलेज छात्रसंघ में अध्यक्ष पर पर एनएसयूआई के बागी निर्दलीय उम्मीवार छगनलाल मेघवाल ने विजय प्राप्त की है। मेघवाल को कुल मत 470 मिले और 130 मतों के अंतर से जीत प्राप्त हुई। उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी रहे रामचन्द्र प्रजापत ने 534 मत प्राप्त करके 199 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की। महासचिव पद पर रहमान खां निर्दलीय ने 84 मतों के अंतर से जीत प्राप्त की। उन्हें कुल मत 472 प्राप्त हुए। हर्षवर्द्धन सिंह नरूका निर्दलीय पे संयुक्त सचिव पर पर कुल 486 प्राप्त करके 160 मतों के अंतर से जीत का परचम फहराया है।