Ladnun kalamkala.in । तहसील के ग्राम कसुम्बी में आयोजित प्रसासन गांवो के संग शिविर में पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बागड़ा ने गांव में बारिश के समय जगह-जगह पानी एकत्र होने से आवागमन में होने वाली समस्याओं को उठाया और उपखंड अधिकारी अनिल कुमार को ज्ञापन देकर पानी की निकासी की व्यवस्था करने और समस्या का समाधान करने की मांग की। साथ ही गांव में क्षतिग्रस्त खंभों व बिजली के तारो को बदलने के लिये भी ज्ञापन देकर प्रसासन को अवगत करवाया। इसके अलावा गांव की अन्य समस्याओं को भी उठाते हुए समाधान की मांग की। बागड़ा के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अनिल पिलानियां, वार्ड पंच गोपाल नेहरा, राजेन्द्र दुशाद, दिनेश शर्मा, अंकित बागड़ा, राहुल चंदेलिया, सहीराम राहड़, रामनिवास गर्ग, मुकेश भाटी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।