कांग्रेस के कुशासन की जनविरोधी नीतियों को लोगों तक ले जाने को सोशल मीडिया को हथियार बनाएं- पूनिया
भाजपा सोशल मीडिया टीम की वर्चुअल मीटिंग
लाडनूं। नागौर देहात भाजपा सोशल मीडिया की टीम की वर्चुअल बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और टीम के प्रदेश संयोजक योगेन्द्र सिंह सिलोर ने नागौर देहात सोशल मीडिया टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर ‘ए’ ग्रेड प्रदान की। उन्होंने जिला प्रभारी अनुपम से संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कुशासन से आमजन परेशान राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगों तक ले जाने के लिए सोशल मीडिया को हथियार बनाना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सोशल मीडिया टीम को प्रत्येक बूथ पर एक सक्रिय सोशल मीडिया योद्धा की नियुक्ति करनी है।प्रदेश संयोजक योगेंद्र सिंह सिलोर ने कहा कि नागौर देहात जिले की टीम का काम प्रदेश में काफी आगे है। उन्होंने टीम नवाचारों का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने हर मंडल तक अपनी टोली खड़ी कर ली है। बैठक में जिला संयोजक आर.सी. मण्डा, जिला सह संयोजक रोहित सैन ने भी आगामी रणनीति से संगठन आलाकमान को अवगत कराया।