काणूंता में पुलिस ने कच्ची सड़क पर पीछा करके नकली नोटों की खेप सहित तस्करों को पकड़ा
काणूंता में पुलिस ने कच्ची सड़क पर पीछा करके नकली नोटों की खेप सहित तस्करों को पकड़ा
कलर प्रिंटर से नकली नोट छाप कर चलाते थे छोटे दुकानदारों के पास
200 और 100 रूपयों के 1.23 लाख नकली नोट के साथ पुलिस ने दो को दबोचा, तीसरा पुलिस की पिटाई कर हुआ फरार
सुजानगढ। काणूंता गांव के पास नकली नोटों की खेप लेकर जा रहे तस्करों को पकड़ पाने मे ंपुलिस को सफलता मिली है। उनके कब्जे स 1 लाख 23 हजार 100 रूपए के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं। महिला पुलिस अधिकारी ने. आरोपियों का पीछा कर पुलिस की टीम के साथ उन्हें गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी पुलिस की पिटाई कर फरार हो गया। जिला विशेष टीम की प्रभारी उपनिरीक्षक ने बताया कि मुखबिर से सूचना थी कि क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार चल रहा है. इसको लेकर करीब एक महीने से टीम जुटी हुई थी। प्रभारी अलका के अनुसार जांच-पड़ताल में सामने आया है कि ये आरोपी कलर प्रिंटर के जरिए असली नोटों की फोटोकॉपी करते थे, उनमें चमकीली टेप लगाकर हूबहू असली जैसा बना देते थे। कानूता से तेलाप जा रहे थे तीन युवक
जिला अधीक्षक दिगंत आनन्द ने बताया कि मुखबिर से सूचना थी कि क्षेत्र में एक गिरोह नकली नोटों का कारोबार चला रहा है, इसको लेकर करीब एक महीने से पुलिस की एक खुफिया टीम जुटी हुई थी। इन सब के बीच सूचना मिली कि कानूता से तेलाप जाने वाली कच्ची सड़क पर एक बाइक और कार में सवार तीन युवक नकली नोट लेकर सुजानगढ़ शहर की तरफ आ रहे है। टीम ने उनका काफी देर तक पीछा करने के बाद आखिरकार उन्हें दबोच लिया। लेकिन इनमें से एक युवक गच्चा देकर फरार हो गयां दो युवकों को पकड़ कर पुलिस ने उनकी गाड़ी आल्टो की तलाशी ली, जिसमें से इनके कब्जे से एक लाख 23 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए। कलर प्रिंटर से करते प्रिंट और चमकीला टेप डाल देते
इन बरामद किए गए 1.23 लाख के नकली नोटों में 200-200 रूपयों के 601 नोट और 100-100 रूपयों के 29 नोट हैं। दो आरोपियों गोपाल जाट (32) पुत्र भंवरलाल जाट, निवासी कसारी, थाना खाटू बड़ी और प्रह्लाद साध जाति स्वामी (24) पुत्र सीताराम निवासी धारणा (थाना जायल, जिला नागौर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। ड्राइवर सीट पर बैठा प्रह्लाद बटेसर पुत्र हनुमानाराम निवासी जायल मौके से फरार हो गया। ये लोग अपना खुद का गिरोह चलाते है और आसपास में नकली नोटों को छोटे व्यापारियों में चला देते है। पुलिस ने इनकी तस्दीक पर इनके कब्जे से नकली नोटों के अलावा कलर प्रिंटर, नोट कटिंग करने वाले कटर, स्याही सहित एक आल्टो कार व एक बाइक पकड़ कर जब्त की गई है। ये आरोपी नोटों की कलर प्रिंटर द्वारा फोटोकॉपी कर वापस हूबहू नोट बनाते थे, इनके बीच में चमकीली टेप भी डाली जाती थी, जिससे हूबहू असली जैसे बन जाते और इनकी पहचान नहीं हो पाती थी। अब तक इन लोगों द्वारा करीब 5 से 6 लाख रुपये के नकली नोट चूरू और आसपास एरिया में खपत की जा चुकी है। इसके लिए वे छोटे व्यापारियों को अपना शिकार बनाते थे। इस टीम ने की कार्रवाई
इस कार्यवाही के लिए गठित स्पेशल टीम में सुजानगढ़ कोतवाली थाने के कांस्टेबल महावीर प्रसाद व विक्रम के अलावा धन्नाराम, श्रीकृष्ण मीणा, साइबर सेल के धर्मवीर की इसमें मुख्य भूमिका रही। पुलिस पूरे मामले को लेकर अब तक जांच कर रही है। इनका मुख्य सरगना ओर इनके तार कहां और किससे जुड़े हैं, इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी कब से इस काले कारोबार में लिप्त हैं। उन्होंने पहले कहां नकली नोट जारी किए। मौके से फरार हुए अन्य तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर उसकी धर-पकड़ की कोशिश की जा रही है।