किशोरी बाल मेले में विद्यार्थियों ने दर्शाई प्रतिभा, विश्वामित्रा आलड़िया प्रथम रही
लाडनूं। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मीठड़ी में किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने इसमें अपनी रचनात्मकता एवं सृजनशीलता का प्रदर्शन करते हुए विज्ञान एवं तकनीकी आधारित विभिन्न मॉडल्स व चार्ट का प्रदर्शन किया। विद्यालय स्तर पर गठित चयन समिति के अनुसार मॉडल्स प्रतियोगिता में विश्वामित्रा आलड़िया प्रथम रही। विश्वार्थ आलड़िया व आकाश द्वितीय रहे तथा नफीसा तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं सहित सभी संभागियों को संस्था की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। इससे पूर्व मेले के संभागियों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए संस्था प्रधान मनोज शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक विक्रम सिंह, डॉ. शंकर लाल तथा देवीलाल ने कहा कि शिक्षा को व्यावहारिक तथा रोजगारपरक बनाने में ऐसे आयोजनों की महती भूमिका रहती है। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र कुमार, ममता, प्रवीण कुमार, श्रवण कुमार, राजेश कुमार, मुकेश राठी, हरि पिलानिया, सहीराम, किशन लाल, जगदीश प्रसाद, सुनीता कुमारी उपस्थित रहे।
