किशोरी मेले का आयोजन कर व्यावहारिक ज्ञान, गणित व विज्ञान आदि कघ समझ विकसित की
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूण्डवा में किशोरी मेला का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं की व्यवहारिक समझ और बौद्धिक ज्ञान को परखने के सिलसिले में आयोजित इस विद्यालय स्तरीय किशोरी मेले में 8 स्टॉल लगाई गई, जहां गणित, विज्ञान से संबंधित गतिविधियों के साथ साथ मनोरंजन व शारीरिक व्यायाम की भी व्यवस्था की हुई थी। छात्र-छात्राओं ने दिन भर मेले का लुफ्त उठाया। प्रधानाचार्य अनूप शेखावत, व्याख्याता महावीर शर्मा, सुखराम रोज, हरिराम भाटी ने किशोरी मेले का अवलोकन किया और स्टॉल के बारे में सवाल-जवाब किया गया। इस मौके पर छोटे छात्र छात्राओं ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। इन बच्चों को जलेबी तथा चॉकलेट वितरित किए गए। मेले में राजधानी, राष्ट्र, स्टेट, गणित की ज्यामिति आकृतियां, देखो समझो और बताओ, किसी चीज़ का देखकर अनुमान लगाना, रुपये पैसे की समझ व लेन देन की परख को समझा गया। मेले में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्वच्छता के बारे में सूखा, गीला और खतरनाक कचरे का संग्रहण आदि के बारे मे बताया गया। साथ ही चार्ट प्रतियोगिता में देवेश काकड़ा, देवेश पाराशर मेहंदी मांडने में, टीना स्टॉल में वस्तु को रिंग में फ़ंसाना फर्स्ट स्थान प्राप्त किया। अंत में प्रधानाचार्य ने किशोरी मेले के उद्देश्यों को समझाने में सफलता मिलने धन्यवाद दिया।
