बचपन स्कूल में लड्डे गोपाल की पूजा और राधा-कृष्ण ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित
लाडनूं। शहर के ‘बचपन’ प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं एवं नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। डायरेक्टर दिनेश धेडू ने लड्डू गोपाल की पूजा के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया। उन्होंने अपने संबोधन में जन्माष्टमी के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा द्वारा हर बच्चा कृष्ण के कार्यों को जीवन में उतारने का साध्य बनता है। उन्होंने गुणवत्ता वाली शिक्षा को जरूरी आवश्यकता बताया। अध्यापिका स्वाति सोनी ने कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के पीछे के कारणों के बारे में बातते हुए पूरी कहानी सुनाई।
कृष्ण व राधा की प्रसतुतियों के लिए ये रहे विजेता
‘राधा-कृष्ण ड्रेस कॉम्पिटिशन’ का निर्णयाक मंडल द्वारा बच्चों की वेशभूषा और मंच पर उनकी प्रस्तुतियों को देख कर लिया गया। परिणाम की घोषणा विद्यालय की प्रिंसिपल हर्षिता जैन ने की। मनमोहक कृष्णा के लिए तेजस, केशव, सिद्धांत पूर्वीका, चित्रार्थ, मानस, आयुष आर्य व शशांक तथा मनमोहक राधा के लिए दिया, यशश्वी, ताशवी, सिंधु, नव्या सांखला, प्रेक्षा स्वामी विजेता रहे। अन्य प्रस्तुतियां देने वाले सभी बच्चों का प्रयास भी सराहनीय रहा।