केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कल डीडवाना में
लाडनूं सहित पांच विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को करेंगे सम्बोधित
लाडनूं।kalamkala.in भारतीय जनता पार्टी के आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसी के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान का अगले दो दिनों तक नागौर के दौरे पर रहेंगे। लाडनूं विधानसभा संयोजक उमेश पीपावत ने बताया कि 24 जुलाई रविवार को प्रातः 11 बजे केन्द्रीय मंत्री बालियान डीडवाना में पांच विधानसभा क्षेत्रों के दायित्व वान कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में डीडवाना, लाडनूं, कुचामन, मकराना व परबतसर शामिल हैं। बालियान इस बैठक में प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उनसे अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने यें सहयोग करने की अपील करेंगे। पीपावत ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कृषि योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री लघु उद्योग योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री व्यापार योजना ,प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य योजना आदि विभिन्न योजनाओं पर भाजपा अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करके इनका फायदा आमजन व जरूरतमंद तक पहुंचाएंगे।
