कार्बोवेज की तीसरी बस्टर डोज लगवाएं, कोई भ्रांति नहीं रखें, बीसीएमओ ने की अपील
लाडनूं। कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत अब प्रिकॉशन डोज यानी तीसरे डोज के रूप में कोर्बेवैक्स वैक्सीन का उपयोग किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार कोर्बेवेक्स वेक्सिन को प्रिकॉशन डोज के रूप में 18 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के सभी योग्य लाभार्थियों को दी जा सकती है। जिनके पूर्व में प्रथम व द्वितीय डोज के रूप में कोवैक्सीन या कोविशिल्ड डोज लगाई गई है तथा जिनको द्वितीय डोज लिए हुए 6 माह का समय हो चुका है। उन्हें प्रिकॉशन डोज के रूप में कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा सकती है।
भ्रांति दूर कर सभी लगवाएं बूस्टर डोज
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मूलचंद चौधरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 12 अगस्त 2022 से कोर्बेवेक्स वैक्सीन को प्रिकॉशन डोज के रूप में लगाने की अनुमति प्राप्त हो गई है। यह कोर्बाेवेक्स हिट्रोलोगस कोविड-19 वैक्सीन की तरह प्रिकॉशन डोज के रूप में उपयोग की जा सकती है। अतः आम जन से अनुरोध है कि जिनको कोवैक्सीन और कोविशिल्ड के दूसरे डोज को लगाए हुए 6 माह से अधिक का समय हो गया है, वे तीसरी डोज कोर्बेवैक्स लगा सकते हैं। अभी भी राजस्थान में कोविड-19 पॉजिटिव कैसेज आ रहे हैं, आमजन अपने नजदीकी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक से अधिक निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगवा कर कोविड से सुरक्षा हेतु इस डोज का लाभ लेवें। इस हेतु किसी भी प्रकार की भ्रांति नहीं रखें। डॉ. चौधरी द्वारा सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को उक्त निर्देश प्रदान करते हुए प्रिकॉशन डोज को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए।