मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में देश की आजादी का 76 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पूरा क्षेत्र भारत माता की जय, जय हिंद के नारों से गूंज रहा है। ग्रामीण अंचल पालड़ी जोधा में स्वतंत्रता दिवस का पर्व परंपरागत तरीके से धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों पर उनके विभाग अध्यक्षों ने निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया। शारदा बाल निकेतन पालड़ी जोधा में ध्वजारोहण के बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। क्रांतिकारियों का वेश धारण कर बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया।
