क्राइम-
रोडवेज बस से एसबीआई बैंक क्लर्क का बैग चुराने का आरोपी हाथ लगा
नागौर। कोतवाली पुलिस ने बसों में सवार होकर बैग व रुपए चुराने के एक आदतन अपराधी को पकड़ा है। आरोपी बिहार प्रदेश का है और बसों में चोरी की ऐसी वारदातोें को अंजाम देता है। पुलिस इस आरोपी से रोडवेज बस में चोरी के एक लंबित प्रकरण में बरामदगी का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार सीकर जिले के गांव नागली हाल गांधी चौक स्थित एसबीआई बैंक के क्लर्क राजीव कुमार पुत्र रामकुमार जाट ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया गया कि गत 3 अगस्त को वे सीकर-नागौर रोडवेज बस में सफर कर रहे थे। इस दौरान नागौर कस्बे के नजदीक उनका बैग बस से गायब हो गया। उसमें नकदी रुपए, कुछ दस्तावेज व सामान था। मामला दर्ज होने के बाद एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली थानाधिकारी हनुमान सिंह चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम में हैड कांस्टेबल शिवराम, कांस्टेबल सुभाष व कांस्टेबल भुगानाराम ने अनुसंधान शुरू किया। तफ्तीश के दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने बिहार के पूर्वी चंपारण गावं रमगढ़वा निवासी वकील सांई पुत्र औजीर सांई मुसलमान को गिरफ्तार किया है। आरोपी से बैग व अन्य माल बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।