लाडनूं। (कलम कला) तहसील के ग्राम धौलिया में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की इस क्षेत्र की बैठक रखी गई, जिसमें फाउंडेशन के उद्देश्यों, गठन व अब तक की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं फाउंडेशन के सहयोगी गजेन्द्र सिंह ओड़ींट ने युवाओं से आह्वान किया िकवे समाज-सापेक्ष कार्य करते हुए राष्ट्र-निर्माण में योगदान दें। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में सहयोग किया है। श्री राम से लेकर वर्तमान तक क्षत्रिय हमेशा राष्ट्र के अनुकूल कार्य करने में ही संलग्न रहा है। फाउंडेशन की जिला टीम के सहयोगी व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र सिंह धौलिया ने कहा कि राजनीति से युवा वर्ग को दूर रहने की आवश्यकता नहीं है। राजनीति केवल राज करने की ही नीति नहीं है, बल्कि यह समाज सेवा का भी बेहतर माध्यम है। उन्होंने इस अवसर पर प्रताप फाउंडेशन के बारे में बताते हुए कहा कि प्रताप फाउंडेशन के उद्देश्यों की महत्त वर्तमान में भी बनी हुई है। उन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को हमारे पूर्वजों के जीवन मूल्यों के अनुरूप बताया तथा कहा कि हमें संविधान का सम्मान और अनुकरण करना चाहिए।
सबके बीच सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध बढ़ाने के प्रयास
श्री क्षात्र पुरुषार्थ फ़ाउंडेशन की केन्द्रीय समिति के सदस्य जयसिंह सागुबड़ी ने फाउंडेशन के बारे में बताते हुए कहा कि यह विगत तीन वर्षों से समाज में सकारात्मक क्रियाशीलता बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील है। समाज में सामाजिक भाव वाले युवाओं को सकारात्मक काम के लिए संयोजित कर क्षत्रिय युवक संघ की विचारधारा से परिचित करवाने समाज में संवैधानिक मूल्यों के प्रति आदर भाव जागृत करके युवाओं में नकारात्मक भाव को समाप्त करने, समयानुकूल संवैधानिक साधनों एवं सरकारी योजनाओं के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करने, जरुरत मंद की सहायता करने के क्षात्र भाव को जागृत करने तथा राजनैतिक, प्रशासनिक, व्यवसायिक एवं अन्य क्षेत्रो में कार्यरत युवा नेतृत्व के बीच सम्पर्क, सामंजस्य एवं सहयोग बढाकर उन्हें समाज के लिए अधिकतम उपयोगी बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जा रहा है। साथ ही अन्य समाजों के प्रति सम्मान भाव पैदा करने और सौहार्दपूर्ण सम्बन्धो को बढ़ाने के अवसरो का उपयोग करने का काम भी हो रहा है। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के केन्द्रीय सहयोगी जितेन्द्र सिंह सांवराद ने वर्तमान में समाज में युवाओं से जागृत होकर देश काल और परिस्थिति को समझते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने भी कहा कि क्षत्रिय ने हमेशा मानवता के कार्य में सहयोग किया है और बाबा साहेब आंबेडकर के भारतीय संविधान के अनुसार समाज में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
अनुशासित और मर्यादित रहा है क्षत्रिय
कार्यक्रम की शुरुआत तनसिंह की तस्वीर को नमन करके किया गया। श्री क्षत्रिय युवक संघ के लाडनूं-डीडवाना प्रांत प्रमुख विक्रम सिंह ढींगसरी ने मां भगवती की प्रार्थना कर कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए श्री क्षत्रिय युवक संघ की वर्तमान में आवश्यकता ओर कार्यप्रणाली के बारे बताया तथा कहा कि समाज में कार्य करने के लिए क्षत्रिय युवक संघ लगातार 75 वर्षों से कार्य कर रहा है। उन्होनंे कहा कि पिछले समय से लगातार क्षत्रिय समाज को खलनायक बताने का प्रयास किया गया है, परन्तु श्री क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती समारोह ने इस मिथक को तोड दिया, जिसमें लाखों क्षत्रिय अनुशासित और मर्यादित रुप से अपनी उपस्थिति देकर राष्ट्र को संदेश दिया। क्षत्रिय राष्ट्र के लिए हमेशा त्याग, समर्पण और बलिदान का जीवन जिया है। इसी भाव को क्षत्रिय युवक संघ पुष्ट करने में लगा है। इस बैठक मेंग्राम झेकरिया, धौलिया, रोडू, भामास, सारडी, लेडी, छपारा, बालसमंद व आसपास के गांवों के सहयोगी उपस्थित रहे।