लक्ष्मणगढ़ (बाबूलाल सैनी)। खंडेला के वकील हंसराज मालविया के आत्मदाह प्रकरण में लक्षमनगढ के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य स्थगित कर मुख्यमंत्री के नाम लक्षमनगढ एसडीएम को ज्ञापन देकर प्रकरण की न्यायिक जांच कराने, खंडेला एसडीएम व थानाधिकारी को बर्खास्त करने, मृतक वकील के परिजनों को मुआवजा देने व सरकारी नौकरी देने की मांग की तथा मांग मंजूर न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
लक्ष्मणगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट भवानी सिंह शेखावत के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि खंडेला के वकील हंसराज मालविया को उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी द्वारा प्रताड़ित कर आत्मदाह के लिए मजबूर करने वाले खंडेला के एसडीएम व थानाधिकारी को बर्खास्त कर मामले की न्यायिक जांच कराने तथा मृतक वकील हंसराज मालविया के आश्रितों को एक करोड़ रुपय का मुआवजा देने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की तथा न्यायिक कार्य स्थगित किया व मांग न माने जाने तक अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य स्थगित रखने का निर्णय कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एमपी सैनी, रामनिवास मूंड, प्यारेलाल मीणा बाबूलाल ढाका, सज्जन सैनी, संजय जाट, सत्यनारायण सैनी, बलबीर ढेवा, जयप्रकाश सैनी, मुकेश सेवदा, श्रवण जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।