Download App from

Follow us on

खाई में मिली अज्ञात लाश के प्रकरण को सुलझाया, शिनाख्त के बाद सीसीटीवी और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दो बाल अपचारी निरुद्ध

  1. खाई में मिली अज्ञात लाश के प्रकरण को सुलझाया, शिनाख्त के बाद सीसीटीवी और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दो बाल अपचारी निरुद्ध

नागौर। श्रीबालाजी थाना पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के ब्लाइंड मर्डर के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करते हुए विधि से संघर्षरत दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है। गत 5 अगस्त को इन बाल अपचारियों ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर दीपाराम जाट की हत्या कर उसकी पहचान छुपाने के लिये चेहरे को क्षत-विक्षत कर लाश को सरहद उंटवालिया के पास धोलिया ताल की खाई के पास डाल दिया था।

पुलिस ने भरसक प्रयास कर तीन दिनों में इस अज्ञात मृतक की शिनाख्त करवाकर लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी। इस प्रकरण में 18 अगस्त को ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था।

इस प्रकरण में जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजेश मीना तथा वृताधिकारी विनोद कुमार सीपा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी अब्दुल रहूफ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम उंटवालिया के पास अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने पर अज्ञात मृतक की शिनाख्त करवाकर ब्लाइंड मर्डर के प्रकरण में विधि से संघर्षरत दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है।

घटनानुसार गत 6 अगस्त को पुलिस थाना श्रीबालाजी पर जरिये टेलीफोन इत्तला मिली कि सरहद उंटवालिया के धालिया ताल के खाई में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। ईत्तला पर थानाधिकारी अब्दुल रहूफ मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना किया तो धौलिया ताल की खाई में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला, जिसका चेहरा आरोपियों द्वारा पहचान छुपाने हेतु क्षत-विक्षत किया हुआ था। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष होकर शरीर पर सफेद सेण्डो बनियान, नीला लोवर व अंडरवियर पहना हुआ था तथा दायने हाथ की कलाई पर लाल रेशमी धागा बंधा हुआ, उसके नीचे कलाई पर सुमित्रा नाम गुदा हुआ मिला। मौके पर मौजूद एवं आस-पड़ोस के लोगो से अज्ञात मृतक की लाश की शिनाख्तगी के भरसक प्रयास के बावजूद पहचान नहीं होने से अज्ञात मृतक के लाश की शिनाख्तगी एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु जे.एल.एन. अस्पताल नागौर की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया जाकर पुलिस थाना श्रीबालाजी पर मु.न. 107/2022 धारा 302, 201 भादंस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार दिन-रात घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों को चिन्हित कर उन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को गहनता से चैक किया एवं साईबर सैल नागौर की सहायता से तकनीकी विश्लेषण किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र से लगातार सम्पर्क में रहकर मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर 9 अगस्त को अज्ञात मृतक के लाश की शिनाख्त दीपाराम पुत्र रामदेव जाति जाट उम्र 30 साल निवासी खेराट पुलिस थाना सरपालिया जिला नागौर के रूप में कर उसकी हत्या में शामिल अज्ञात आरोपीगणों को चिन्हित कर 18 अगस्त को ब्लाइंड मर्डर के सूत्रधार मुख्य आरोपी भरत पुत्र इन्द्रवद जाति सोनी उम्र साल निवासी रातीडी नागौर हाल निवासी चुंदीरा रोड नागौर, हुक्मीचंद पुत्र बुध जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी लक्ष्मीनगर डीडवाना तथा सुनील पुत्र देवीलाल जाति ब्राह्मण उम्र 23 साल निवासी राठोडी कुंआ नागीर को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया गया।

गिरफ्तारशुदा मुख्य अभियुक्त भरत सोनी एवं अन्य का न्यायालय से पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ तथा प्रकरण में अन्य दो वांछित बाल अपचारियों को निरूद्ध किया गया। विधि से संघर्षरत इन दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया गया। इस कार्यवाही में थानाधिकारी अब्दुल रहूफ तथा अख्तर अली, गुमानसिंह, सुमेराराम, रुपाराम व प्रेमराज का सहयोग रहा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy