घर के अन्दर कोई डाल गया लिफाफा, लॉरेंस विश्नोई का सोपू संगठन
नागौर। जयपुर स्थित निवास से कुछ दिन पहले ही स्कॉर्पियो की चोरी की घटना के बाद खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल अब उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस बारे में पुलिस जाँच कर रही है. इस सम्बन्ध में कई जगह से सीसीटीवी फुटेज जुटाये गए है। पुलिस की कई टीमें बनाई बनाई जाकर उन टीमों को इस खुलासे के लिए लगाया गया है। एमएलए की सुरक्षा के प्रबंधों की व्यापक समीक्षा की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। पत्र मिलने के बाद एसपी राममूर्ति जोशी, एएसपी राजेश मीना, डिप्टी विनोद सीपा, सीआई बृजेंद्रसिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रकरण की वस्तुस्थिति से विधायक नारायण बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत से लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल को अवगत कराया।
विधायक नारायण बेनीवाल की सोपू के नाम से मिले इस धमकी भरे पत्र में लिखा है- मिस्टर बेनीवाल, तुम्हारा उल्टा समय चालू, बच सको तो बच लेना, जल्द काम तमाम करेंगे मिस्टर बेनीवाल, गाड़ी गायब होने वाले दिन से तुम्हारा उल्टा समय चालू हो गया है। अब अगर बच सको तो बच लेना। क्योंकि जल्द ही काम तमाम करेंगे। देखते हैं अब कितने दिन तुम अपनी और अपने परिवार की हिफाजत कर पाते हो।
कुछ इसी तरह का एक बंद लिफाफे का धमकी भरा पत्र बुधवार काे खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल के नागौर के शीतला माता नगर स्थित निवास पर पहुंचा है। इस धमकी भरे पत्र के नीचे कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के सोपू संगठन का नाम अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखा है। इससे प्रथम दृष्टया यही माना जा रहा है कि धमकी इसी संगठन से आई है। विधायक ने बताया कि बुधवार सुबह नागौर आवास के पोर्च में लिफाफा मिला। इसके बाद जब वे डाक चेक कर रहे थे तो यह लिफाफा खोला तो उसमें यह धमकी भरा पत्र मिला। धमकी भरा पत्र टाइप किया हुआ है।
विधायक बेनीवाल बोले, पहले गाड़ी चोरी होना और अब धमकी भरा पत्र, ये डर पैदा करने वाला है. बेनीवाल ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने की बात पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल व पुलिस के उच्च अधिकारियों को बताई है। इसके बाद सभी अधिकारी यहां पहुंचे। बेनीवाल ने बताया कि यह बड़ी चिंता की बात है कि एक विधायक की गाड़ी चोरी हो जाती है। इसके बाद उसको धमकी भरा पत्र मिलता है। इससे डर पैदा होता है। बेनीवाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों से व पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से भी बात करेंगे। गत दिन विधायक की गाड़ी भी चोरी हो गई थी जो बोरूंदा के पास मिल गई थी।