गणपति बप्पा प्रतिमा का मोटोलाव तालाब पर किया विसर्जन
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूण्डवा के बाड़ी गली में गणेश चतुर्थी पर विराजे गणपति बप्पा की 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी पर विदाई की गई और उम्मीद की गई कि अगले वर्ष गणपति बप्पा जल्दी आए। विसर्जन प्रक्रिया धूमधाम से की गई। इस अवसर पर मोटोलाव तालाब पर भारी संख्या में श्रद्धालु विसर्जन के लिए उमड़े। श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते हुए झूमते-नाचते रहे।
मोटोलाव तालाब पर पुलिस व्यवस्था के साथ गोताखोरों को भी तैनात किया गया। गणपति बाबा का विसर्जन करने के लिए नहर पर श्रद्धालुओं का तांता दोपहर से ही लगा हुआ रहा।
10 दिन घरों और पंडालों में की गई विशेष पूजा-अर्चना
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष कंदोई ने बताया कि कस्बे में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। घरों से लेकर पंडालों में भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना की। 10 दिन बाद गणपति बाबा का विसर्जन किया गया। मान्यता है कि गणपति की विदाई करने से सभी कष्ट एवं विघ्न दूर होते हैं और भगवान गणेश के आशीर्वाद के साथ जीवन में समृद्धि का वास होता है।