Download App from

Follow us on

गांधी चौक पर बारिश के पानी से फैले कीचड़ से आमजन परेशान।

गांधी चौक पर बारिश के पानी से फैले कीचड़ से आमजन परेशान।
मूण्डवा ( न्यूज रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर )।
शहर की हृदय स्थली गांधी चौक पर फैलें कीचड़ से वहां के दुकानदार रहवासी वहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांधी चौक के दुकानदार रामप्रसाद मुंडेल ने बताया की शहर में थोड़ी सी बारिश होने पर गांधी चौक में काफी पानी इकट्ठा हो जाता है और सीसी सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके उपर डाली मिट्टी बारिश की वजह से गांधी चौक के चारों फैलने से कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है व मिट्टी नालों में जम गई है जिसकी वजह से नाले भी अवरुद्ध पड़े है। और पानी की पूरी तरह से निकासी नहीं हो पाती और बारिश का पानी 5- 6 दिनों तक जमा पड़ा रहता है। गांधी चौक के दुकानदार गोपाल का कहना है कि बरसात के दिनों में यहां के रहवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क निर्माण के लिए डाली गई मिट्टी बरसात के पानी की व नालो के अवरुद्ध की वजह से फैलने लगी हैं और गांधी चौक के चारों ओर कीचड़ फैल रहा है। जिसकी वजह से कई मोटरसाइकिल सवार व पैदल राहगीर कीचड़ में फिसल कर गिर रहे हैं व जख्मी हो रहे हैं। गांधी चौक के दुकानदार आबिद खोखर ने बताया कि पिछले दो-तीन माह से सड़क नहीं बनने के कारण पूरी रास्ते में कीचड़ भर गया है। इसके कारण लोगों का अपने घरों से निकलना दूभर हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी हो रही है। साथ ही वहां के अन्य दुकानदार व
लोगों ने कहा कि हालात को देखते हुए लगता है कि हम शहर में नहीं गांव में रह रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से बारिश होने से लोगों के चेहरे खिल गए थे लेकिन अब जब बरसात का दौर थमा तो कीचड़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। शहर के गांधी चौक में क्षतिग्रस्त सड़क होने से कीचड़ फैला है। क्षतिग्रस्त नालियां होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। समस्या इस कदर है कि पैदल चलना दूभर हो गया है। दुपहिया वाहन चालक आए दिन फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।
सड़क बनने के लिए मिट्टी डलवाई थी लेकिन यह मिट्टी अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कीचड़ में वाहन फंस रहे हैं। इसी मार्ग पर विद्यालय, चिकित्सालय, मेडिकल, कोचिंग सेंटर कंप्यूटर क्लासेस, फल फ्रूट सब्जियों के थैले आदि होने की वजह से आUवागमन बहुत अधिक रहता है है। कर्मचारी रोज इस मार्ग से गुजरते हैं। कई बार स्कूली बच्चे इसमें गिरकर गंदे हो जाते हैं। सभी दुकानदारों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान करें समय रहते समस्या का समाधान हो जाए तो निकट भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होने से बचा जा सकता है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy