कुचेरा में दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारम्भ
कुचेरा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)। यहां छोटे बाजार कस्बे के बंशीवाले मंदिर के पास गणेश चतुर्थी के त्योहार पर भगवान गणेश का जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया और गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। यहां हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चौथ या गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा निकाली जाती है। पंडित विनोद तिवाड़ी व ज्ञानेश्वर दाधीच ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। वहीं इस साल मंदिरों, पांडालों के साथ कई घरों में भी बप्पा पधारेंगे। गणेश चतुर्थी से लेकर 10 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहती है और ग्यारहवें दिन गणपतिजी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। ललित घांची, नवीन पुरी, पंडित सुरेश दाधीच, बबलू अग्रावत, अमित अग्रावत, गौतम जांगिड़, गोवर्धन घांची, नितेश घांची, हिमांशु दाधीच, राकेश घांची, रौनक घांची, गणेश दाधीच, अंकित परिहार, चिंटू घाँची, कुलदीप घाँची, सूरज, नरेश तीवाडी आदि की मौजूदगी में गणेश मूर्ति की स्थापना की गई।