गाय की सेवा में सरकार की कोताही बर्दाश्त नहीं
लाडनूं (kalam kala.in)। जन अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सैन ने कहा है कि गोवंश में फैली बीमारी में सरकार लापरवाही बरत रही है। जब सरकार गोवंश के नाम पर 10% एस्टेम्प ड्यूटी व शराब पर टेक्स ले रही है, जिनसे अरबों की आय सरकार को होती है, फिर भी सरकार गायों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। गोवंश के नाम पर पैसा लेना और सरकार द्वारा गायों के लिए उचित कदम नहीं उठाना गौ भक्तों के लिए बर्दाश्त से बाहर है। सरकार अगर गोवंश में फैली बीमारी पर ध्यान नहीं दे और मृत गोवंश को सम्मान पूर्वक दफनाने की व्यवस्था नहीं कर पाती है तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा। सैन ने अपने जन्मदिन पर स्वयं सहयोगियों के साथ गौशाला जाकर गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर मनाया तथा गौसेवा को सर्वोपरि बताया।संगठन के प्रदेश प्रभारी हरीसिंह चौहान ने उन्हें फोन पर बधाई दी और अन्य लोगों ने भी बधाइयां दी।